Games

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगा भारत, सोमवार को चुनी जाएगी टीम

Quote Posted on Updated on

icc_champs_trophy_1494044301_749x421

आखिरकार लंबे गतिरोध के बाद यह तय हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम खेलेगी. इसके लिए सोमवार को टीम इंडिया की घोषणा की जाएगी. विराट कोहली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीम चयन बैठक से जुड़ेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के 15 नाम आईसीसी को भेजने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी. भारत को छोड़कर बाकी सात देश अपनी टीम आईसीसी को भेज चुके हैं. इसका कारण बीसीसीआई और आईसीसी के बीच काफी दिनों से चला आ रहा तनाव है.

बीसीसीआई ने आईसीसी को धमकी भी दे डाली थी कि अगर आईसीसी भारत के हितों को ध्यान में नहीं रखता है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से हट सकता है. आईसीसी का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से इंग्लैंड में होगा. भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान से है.

सीओए ने BCCI से शीघ्र टीम चुनने को कहा था
आईसीसी के साथ टकराव के रास्ते पर खड़ी बीसीसीआई को तब बड़ा झटका लगा था, जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने उसे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा शीघ्र करने के निर्देश जारी कर दिेए थे. सीओए ने एसजीएम और टीम चयन को लेकर बीसीसीआई को एक ई-मेल किया था. सीओए ने बीसीसीआई से पूछा कि राजस्व मामले को लेकर एसजीएम की मीटिंग 7 मई को होनी है, लेकिन वह टीम के चयन के लिए इतना इंतजार क्यों करे हैं?

बिग थ्री फॉर्मूला रहा गतिरोध का बड़ा कारण
दरअसल, बीसीसीआई और आईसीसी के बीच बिग थ्री फॉर्मूले को लेकर बहस छिड़ी थी. इस मुद्दे को लेकर दोनों बोर्ड के अधिकारियों के बीच कई बार बहस और बातचीत हुई, पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. ’बिग थ्री’ फॉर्मूले के तहत भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को आईसीसी के राजस्व का बड़ा हिस्सा मिलता है. इस मॉडल का समर्थन करने के लिए एक तिहाई सदस्यों की आवश्यकता होती है.  आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर बीसीसीआई से पहले ही कह रहे थे कि बीच का रास्ता मान जाओ नहीं, तो परिणाम 1-9 जैसा हो सकता है. 1-9 का मतलब है कि क्रिकेट के 10 शीर्ष बोर्डों में से 9 बोर्ड भारतीय बोर्ड के खिलाफ एक हो जाएंगे और ऐसा ही हुआ.

आईसीसी की इस पहल से मुद्दा गरमाया
आईसीसी ने नए नियमों के अनुसार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में होने वाली कमाई में भारत की हिस्सेदारी के साथ-साथ उसकी आधिकारिक ताकत को सीमित करने का फैसला लिया है. इसी वजह से बीसीसीआई 1 से 18 जून तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से हटना चाह रहा था. बीसीसीआई ने डेड लाइन निकल जाने के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन तक नहीं किया.

Oppo आज लॉन्च करेगा F3, सेल्फी के लिए होगा खास

Quote Posted on Updated on

oppo_6_2222_1493874726_749x421.jpeg

Oppo आज F-सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन F3 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन को टॉलीवुड फिल्म बाहुबली की साझेदारी से लॉन्च किया जाना है. कंपनी ने इसे सेल्फी के लिए खास बनाया है. लेकिन इससे पहले ही इस स्मार्टफोन की प्रमोशनल पिक्चर्स और फीचर्स लीक हो गए हैं. लीक हुई तस्वीरों में स्मार्टफोन के बैक और रियर दोनों साइड को देखा जा सकता है.

इन तस्वीरों को AndroidPure द्वारा लीक किया गया है. फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में जो जानकारियां लीक हुई है उसके मुताबिक, इस स्मार्टफोन में Corning Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ 5.5-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. इसके फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप होगा जो कि तस्वीर में नजर भी आ रहा है.

इस स्मार्टफोन में Mali T860 के साथ ऑक्टा कोर Mediatek MT6750T प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज होने की जानकारी है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये कंपनी के ColorUI 3.0 के साथ एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा. इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 3,200mAh की बैटरी दी जाएगी.

सबसे जरुरी कैमरे के सेक्शन की बात करें तो लीक खबरों से पता चला है कि इसके फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए हैं, जिससे 120 डिग्री वाइड एंगल व्यू भी मिलेगा. वहीं रियर में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इससे 1080p में फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी. इसमें फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डिवाइस में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 4.1, GPS और हाइब्रिड डुअस सिम (Nano + Nano) होने की खबर है.